ur-deva_tw/bible/other/assign.md

2.7 KiB

मुक़र्रर करना, बांटा, ठहराए, हिस्सा, हिस्सों, फिर दे देना

सच्चाई:

“ मुक़र्रर करना” या “बांटा” किसी को कोई ख़ास काम देना या एक या अधिक लोगों को किसी काम के लिए मुक़र्रर किया जाना।

  • शाऊल नबी ने नबूव्वत की थी कि शाऊल बादशाह इस्राईल के जवान मर्दों को फ़ौज के लिए मुक़र्रर करेगा।
  • मूसा ने इस्राईल के बारह क़बीलों को उनके रहने के लिए कन'आन मुल्क की ज़मीन बांट दी थी।
  • पुराने 'अहद नामे के क़ानून के मुताबिक़ कुछ क़बीलों को काहिन की ख़िदमत, फनकारों की ख़िदमत, मौसीक़ी कारों की ख़िदमत और बनाने वालों की ख़िदमत बांट दिए गए थे ।
  • जुमलों के मुताबिक़ “ मुक़र्रर करना” का तर्जुमा “बांटना” या “काम देना” "काम के लिए चुनें" किया जा सकता है।
  • जुमलों के मुताबिक़, “बांटना” का तर्जुमा “ मुक़र्रर करना” या “काम सौंपना” हो सकता है।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा)

(यह भी देखें: मुक़र्रर करना, शमूएल, शाऊल (पुराना ‘अहद नाम ))

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2506, H3335, H4487, H4941, H5157, H5307, H5414, H5596, H5975, H6485, H7760, G3307