ur-deva_tw/bible/other/administration.md

2.6 KiB

हुकूमत, हुकूमत करने वाला, इन्तिज़ाम,हाकिम, बादशाहत

सच्चाई:

“इन्तिज़ाम और सरदार निज़ाम करने वाले" किसी मुल्क के रहने वाले लोगों के लिए सही तौर से इन्तिज़ाम करने के बारे में है ।

  • दानिएल और तीन आदमी बाबुल के इलाक़े का निज़ाम के लिए शाही हाकिम ठहराए गए थे ।
  • नये अहद नामे में निज़ाम के लिए , पाक रूह की किसी नेमत के बारे में है
  • जिस आदमी को निज़ाम की रूहानी नेमत हासिल है वह लोगों की रहनुमाईऔर निज़ाम करने के लायक़ होता है और घरों और जायदाद की देखभाल और रखरखाव कर सकता है।

तर्जुमा की सलाह:

  • हादसे पर क़ायम, निज़ाम का तर्जुमा कुछ इस तरह हो सकता है , हुकूमत या बनाने वाला , या रहनुमाई , या देखभाल
  • “नाज़िम , या , काम करने वाला , या निज़ाम करने वाला , वगेरा इस तर्जुमा के मुख्तलिफ़ हिस्सा हैं ”
  • “हाकिम ” या “निगरा” या “इन्तिज़ाम करनेवाला” वगेरह इस तर्जुमा के मुमकिन हिस्सा हैं।

(यह भी देखें: बाबुल, दालिएल, ने'मत, हाकिम, हनन्नियाह, मिसाल, अज्रियाह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5532, H5608, H5632, H6213, H7860, G2941