ur-deva_tw/bible/names/mishael.md

2.5 KiB

मीसाएल

सच्चाई:

मीसाएल पुराने 'अहद नामे में तीन आदमियों का नाम था।

  • एक और आदमी जिसका नाम मीसाएल था, वह हारून का रिश्ते का भाई था। हारून के दो बेटों को ख़ुदा ने इसलिए क़त्ल करवा दिया था कि उन्होंने ख़ुदा के तरीक़े से अलग ख़ुशबू जलाई थी, उस वक़्त मीसाएल और उसके भाई को उनकी लाश ख़ेमे से बाहर ले जाने का काम सौंपा गया था।
  • एक और आदमी जिसका नाम मीसाएल था 'अज्रा के साथ खड़ा था जब वह ख़ुदा की शरी’अत, जो उन्हें मिली थी पढ़कर सबको सुना रहा था।
  • जब इस्राईली बाबुल की ग़ुलामी में थे तब एक आदमी, मीसाएल को भी क़ैदी बनाकर वहां से ले जाया गया था। बाबुल के रहने वालों ने उसे "मेशक" नाम दिया था। उसने और उसके साथियों, अज़रियाह (शद्रक) और हनिन्याह (अबदनगूँ) ने बादशाह के बुत को सिज्दा करने से इन्कार कर दिया था जिसकी सज़ा के तौर पर उन्हें आग के भट्ठे में डाल दिया गया था।

( तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा )

(यह भी देखें: हारून, अज़रियाह, बाबुल, दानिएल, हनिन्याह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H4332, H4333