ur-deva_tw/bible/names/aaron.md

3.1 KiB
Raw Permalink Blame History

हारून

सच्चाई:

हारुन मूसा का बड़ा भाई था ख़ुदावन्द ने हारून को इस्राईल का पहला सरदार काहिन होने के लिए चुना था|

  • हारून ने मूसा की मदद की थी जब वह फ़िर’औन से इस्राईलियों के वहाँ से जाने की इजाज़त माँग रहा था|
  • जंगल में सफ़र करते वक़्त हारून से गुनाह हो गया था और उसने इस्राईलियों की ‘इबादत के लिए एक मूर्ति बनाई थी
  • ख़ुदावन्द ने हारून और उसकी औलादों को काहिन इस्राईल के काहिन के लिए मुक़र्रर कर दिया था

(तर्जुमा की सलाह - नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: काहिन, मूसा, इस्राईल)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसाल:

  • ___9;15__ख़ुदावन्द ने मूसा और हारून को ख़बरदार किया था कि फ़िर’औन सख्त आदमी है
  • __10:05__फ़िरऔन ने मूसा और हारून को बुलवाकर कहा कि अगर वह इस क़त्ल-ओ-ग़ारत को ख़त्म कर दे, तो फ़िर’औन मिस्र से इस्राएलियों को आज़ाद कर दें
  • __13:09__ख़ुदावन्द ने मूसा के भाई हारून और हारून की नसल को काहिन ‘उहदे के लिए चुना
  • __13:11__लोग हारून के पास सोना ले आए और बोले कि हमारे लिए मा’बूद बना
  • 14:07 ह लोग मूसा और हारून से ग़ुस्सा होकर कहने लगे , कि तुम हमें इतनी खौफ़नाक जगह क्यों लेकर आए ?

शब्दकोश:

  • Strong's: H175, G2