ur-deva_tw/bible/names/mede.md

2.0 KiB

मादियों, मादी

सच्चाई:

मादी सल्तनत एक पुरानी सल्तनत थी जो असूर मुल्क और बाबुल के पूरब में और एलाम और फ़ारस के उत्तर में थी। मादी मुल्क के लोग “मादियों” कहलाते थे।

  • मादी सल्तनत में आज के तुर्किस्तान, सीरिया, ईराक़ और अफ़गानिस्तान के कुछ हिस्से थे।
  • मादी लोग फ़ारसियों के क़रीबी रिश्ते में थे और दोनों की फ़ौजों ने एक साथ मिलकर बाबुल को फ़तह किया था।
  • बाबुल पर मादी घराने के बादशाह दारा ने हमला किया था जब दानिएल नबी बाबुल में था।

(तर्जुमा की सलाह:नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: असूर, बाबुल, सलीब, दानिएल, दारा, एलाम, फ़ारस)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H4074, H4075, H4076, H4077, G3370