ur-deva_tw/bible/names/luke.md

2.2 KiB

लूक़ा

सच्चाई:

लूक़ा नये ‘अहदनामे की दो किताबों का मुसन्निफ़ था: लूक़ा की इंजील और रसूलों के ‘आमाल की किताब|

  • कुलुस्से की कलीसिया को लिखे ख़त में पौलुस लूक़ा को हकीम कहता है। पौलुस अपने दो और ख़तों में भी लूक़ा का नाम लेता है।
  • ऐसा माना जाता है कि मसीह का शागिर्द बनने से पहले लूक़ा एक यूनानी और ग़ैरक़ौमी इन्सान था। अपनी ख़ुशख़बरी में, लूक़ा बहुत सी ऐसी बातों का ज़िक्र करता है जिसके ज़रिए’ ’ईसा की मुहब्बत सबके लिए, यहूदी और ग़ैरक़ौम दोनों के लिए ज़ाहिर होती है।
  • लूक़ा पौलुस के साथ दो बशारती सफ़रों में गया था और उसके कामों में उसकी मदद की थी।
  • कुछ शुरू’आती कलीसियाओं में, यह कहा जाता है कि लूक़ा की पैदाइश सीरिया में अन्तोक शहर में हुई|

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: अन्तोक, पौलुस, सीरिया)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश: