ur-deva_tw/bible/names/lamech.md

1.3 KiB

लमक

सच्चाई:

लमक नाम के दो आदमी पुराने ‘अहदनामे में हैं।

  • पहला लमक क़ाइन की नसल से था। उसने अपनी बीवियों से बड़े घमण्ड से कहा कि उसने नुक़सान करने वाले एक आदमी का क़त्ल कर दिया है।
  • दूसरा लमक सेत की नसल से था। वह नूह का बाप था।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: क़ाइन, नूह, सेत)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3929, G2984