ur-deva_tw/bible/names/job.md

2.9 KiB

अय्यूब

सच्चाई:

अय्यूब को कलाम में ख़ुदावन्द के सामने बे गुनाह और नेक आदमी कहा गया है। वह तमाम परेशानियों में भी ख़ुदावन्द में ईमान के लिए मशहूर है।

  • अय्यूब ऊस मुल्क का रहनेवाला था जिसका तक़रीबन यह जगह कन'आन के पूरब में कहीं थी, शायद अदूमियों के 'इलाक़े के क़रीब।
  • ऐसा माना जाता है कि वह ऐसौ और या'क़ूब के वक़्त का भी है क्यूँकि उसका एक दोस्त तेमानी था जो ऐसौ के पोते की औलाद की क़ौम से था ।
  • पुराने 'अहद नामे की किताब, अय्यूब में अय्यूब और उसके दोस्तों के रद्द-ए-’अमल का बयान है कि सबने अय्यूब की परेशानियों के बारे में अपना-अपना ख़्याल ज़ाहिर किया था। इस किताब में काइनात का सबसे बड़ा मालिक हाकिम और तख़लीक़ करने वाला, ख़ुदा का नज़रया भी ज़ाहिर किया गया है।
  • उसकी तमाम आफ़तों के बा'द ख़ुदावन्द ने उसे दोबारा सेहत 'अता की और औलादों और माल जायदाद से पूरा किया।
  • अय्यूब की किताब कहती है कि जब वह मरा तब वह बहुत 'उम्र दराज़ था।

(तर्जुमा की सलाहनामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: इब्राहींम, ऐसौ, पानी का सैलाब, या’क़ूबनूह, लोगों का झुण्ड)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H347, H3102, G2492