ur-deva_tw/bible/names/jephthah.md

1.8 KiB

इफ़्ताह

सच्चाई:

इफ़्ताह जिल'आद का एक ज़बरदस्त सूरमा था, वह इस्राईल का मुंसिफ़ था।

  • 'इब्रानियों 11:32 में इफ़्ताह की बड़ाई की गई है कि वह एक बहुत ही ख़ास रहनुमा था जिसमें अपने लोगों को दुश्मनों से हिफ़ाज़त हासिल की थी।
  • उसने अम्मोनियों को शिकस्त करने के लिए इस्राईलियों की रहनुमाई की थी और इफ़्राईमियों को भी हराया था।
  • जैसा कि, इफ़्ताह ने बेवक़ूफ़ी में ख़ुदा से क़सम खाई जिसके नीजे में उसे अपनी बेटी की क़ुर्बानी पेश करनी पड़ी थी।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: अम्मोन, आज़ादी दिलाना, इफ़्राईम, मुंसिफ़, मिन्नत)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3316