ur-deva_tw/bible/names/houseofdavid.md

1.8 KiB

दाऊद के ख़ानदान

सच्चाई:

“दाऊद के ख़ानदान” का मतलब है बादशाह दाऊद की नसल या उसका ख़ानदान

  • इसका तर्जुमा “दाऊद की नसल” या “दाऊद का ख़ानदान” या “बादशाह दाऊद का क़बीला” भी हो सकता है
  • क्योंकि ‘ईसा दाऊद की नसल से था वह “दाऊद के ख़ानदान” का था।
  • कभी-कभी “दाऊद का ख़ानदान” या “दाऊद की नसल” दाऊद की ज़िन्दा नसलों के बारे में भी है।
  • नहीं तो यह जुमला ‘आम तौर पर उसकी सब नसलों के बारे मे है, जो पहले ही मर गए उनके भी।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: दाऊद, नसल, ख़ानदान, ‘ईसा, बादशाह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1004, H1732, G1138, G3624