ur-deva_tw/bible/names/hagar.md

2.4 KiB

हाजिरा

सच्चाई:

हाजिरा एक मिस्री ‘औरत थी जो सारय की अपनी लौंडी थी।

  • जब सारय बच्चे पैदा करने के लायक़ न थी, तब उसने हाजिरा इब्राहीम को दी कि उससे औलाद पैदा कर।
  • हाजिरा हामिला हुई उससे इब्राहीम का बेटा इश्माईल को पैदा हुआ|
  • जब वह रेगिस्तान में दुखी थी तब ख़ुदा ने उसकी ख़बर ली और उसकी नसल को बरकत देने का वा’दा किया।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: इब्राहीम, नसल, इस्माईल, सारय, ग़ुलाम)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 05:01 तब अब्राम की बीवी सारय ने उससे कहा, “देख ख़ुदा ने मेरी सुनी मुझे बच्चे की इजाज़त नहीं दी है, और मैं बहुत बूढ़ी हूँ, यहाँ मेरी लौंडी हाजिरा है। तू उससे शादी भी करना ताकि उसके ज़रिए’ मेरे लिए औलाद पैदा कर सके।
  • 05:02 हाजिरा को एक बेटा हुआ, अब्राम ने उसका नाम इश्माएल रखा।

शब्दकोश:

  • Strong's: H1904