ur-deva_tw/bible/names/gad.md

1.8 KiB

गाद

सच्चाई:

लावी या'क़ूब या इस्राईल के बारह बेटों में से एक था। या'क़ूब को इस्राईल का नाम भी दिया गया था।

  • गाद का ख़ानदान इस्राईल के 12 क़बीलों में से एक बना था।
  • कलाम में एक और आदमी जिसका नाम गाद था वह एक नबी था जिसने इस्राईलियों की मर्दुम शुमारी के लिए दाऊद को फटकारा था।
  • “बालगाद” और “मिगदल गाद” मक़ामी ज़बान में दो लफ़्ज़ हैं और कभी-कभी उन्हें “बाल गाद” और मिगदल गाद” लिखा भी गया है।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: मर्दुम शुमारी, नबी, इस्राईल के बारह क़बीले )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1410, H1425, G1045