ur-deva_tw/bible/names/enoch.md

1.3 KiB

हनूक

सच्चाई:

हनूक नाम के दो आदमी पुराने 'अहद नामें में हुए हैं।

  • हनूक नाम का एक शख्स शेत से था। वह नूह का परदादा था।
  • यह हनूक ख़ुदावन्द के साथ क़रीबी ता'ल्लुक़ात रखता था, 365 साल की 'उम्र में वह ख़ुदा के ज़रिए आसामन में उठा लिया गया था।
  • दूसरा हनूक कैन का बेटा था।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: कैन, शेत)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2585, G1802