ur-deva_tw/bible/names/colossae.md

2.2 KiB

कुलुस्से, कुलुस्सियों

सच्चाई:

नये ‘अहद नामें के ज़माने में कुलुस्से रोमी सूबे फ्रूगिया का एक शहर था। आज यह जगह दाख्खिनी पच्छिमी तुर्किस्तान है। कुलुस्से के लोग कुलुस्से के रहने वाले थे।

  • समन्दर से दूर खुश्की से 100 मील अन्दर कुलुस्से इफ़िसुस और फ़रात नदी के बीच एक ख़ास तिजारत का रास्ता था।
  • रोम के क़ैदख़ाने में पौलुस ने कुलुस्से के ईमानदारों को ख़त लिखकर झूठी ता’लीमों को सही किया था।
  • ख़त लिखते वक़्त पौलुस ने कुलुस्से की कलीसिया से मुलाक़ात नहीं की थी। उसने अपने दोस्त इपफ्रास से उस कलीसिया के बारे में सुना था।
  • मुमकिन है एक मसीही ऐलान करता था जिसने कुलुस्से में कलीसिया इकठ्ठा की थी।
  • फ़िलेमोन को लिखा ख़त कुलुस्से में ही ख़ादिमों के एक मालिक को लिखा गया था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: इफ़िसुस, पौलुस)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2857, G2858