ur-deva_tw/bible/names/bethshemesh.md

1.6 KiB

बैतशम्श

सच्चाई:

बैतशम्श एक कना'नी शहर का नाम था, जो यरूशलीम से लगभग 30 कि.मी. पश्चिम में था।

  • इस्राईलियों ने यशू'अ क़यादत के वक़्त बैतशम्श पर इख्तियार कर लिया था।
  • बैतशम्श शहर लेवी काहिनों के रिहाइश गाह के लिए अलग कर दिया गया था।
  • जब फ़िलिस्ती 'अहद के सन्दूक़ को लौटाकर यरूशलीम जा रहे थे तब बैतशम्श पहला शहर था, जहाँ वह रूके थे।

(तर्जुमा की सलाह :नामों का तर्जुमा )

(यह भी देखें: 'अहद का सन्दूक़, कना'न, यरूशलीम, यहोशू' , लेवी, फ़िलिस्ती)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

1 सलातीन 04:7-10

शब्दकोश:

  • Strong's: H1053