ur-deva_tw/bible/names/bashan.md

2.0 KiB

बशन

सच्चाई :

बशन गलील समुन्दर के पहले का 'इलाक़ा था। वह 'इलाक़ा आज के सीरिया और गोलन ऊंचाईयों के 'इलाक़े का एक हिस्सा था।

  • पुराने 'अहद नामें का एक पनाह का शहर, “गोलन” बशन 'इलाक़े में था।
  • बशन एक बहुत फ़सीलदार मुल्क था जो बलूत के दरख्त और जानवरों की चारागाहों के लिए मशहूर था।
  • पैदाईश 14 में लिखा है कि बशन कई बादशाहों और उनके मुल्कों की जंग की जगह थी।
  • मिस्र से फ़रार होने के बा'द जब इस्राईली वीराने में थे तब उन्होंने बशन के एक हिस्से पर हुकूमत की थी।
  • सालों बा'द बादशाह सुलैमान उस मुल्क से सामान हासिल करता था।

(तर्जुमें की सलाह : नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: मिस्र, बंजर, गलील समन्दर, सूरज )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1316