ur-deva_tw/bible/names/seaofgalilee.md

2.6 KiB

ग़लील समन्दर, किन्नेरेत की समन्दर, गन्नेसरत की झील, तिबिरियुस की झील

ता'अर्रुफ़:

"ग़लील समन्दर" पूरबी इस्राईल में एक झील का नाम है। पुराने 'अहद नामे में इस झील को “किन्नेरेत की झील” कहते थे

  • इस झील के पानी का बहाव दक्खिन की ओर यरदन नदी में होकर मुर्दा समन्दर में जाता था।
  • कफ़रनहूम, बेतसैदा, गन्नेसरत और तिबरियास कुछ शहर हैं जो नए 'अहद नामे के ज़माने में ग़लील समन्दर के आस पास में क़ायम थे।
  • ‘ईसा की ज़िन्दगी के कई हादसे ग़लील समन्दर पर या उसके क़रीब हुए ।
  • ग़लील समन्दर को "तिबरियास समन्दर और गन्नेसरत की झील भी कहते हैं।"
  • इस लफ़्ज़ का तर्जुमा इस तरह भी किया जा सकता है, "ग़लील 'इलाक़े की झील" या "ग़लील झील" या "तिबरियास (गन्नेसरत) के क़रीब झील"

(तर्जुमा की सलाह : नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: कफरनहूम, ग़लील, यरदन नदी, नमकीन तालाब )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3220, H3672, G1056, G1082, G2281, G3041, G5085