ur-deva_tw/bible/names/capernaum.md

2.1 KiB

कफ़रनहूम

सच्चाई:

कफ़रनहूम गलील झील के उत्तर-पच्छिमी किनारे पर मछुवारों का एक गाँव था |

  • ‘ईसा जब गलील में ता’लीम देता था तब वह कफ़रनहूम में ठहरता था|
  • उसके बहुत से शागिर्द कफ़रनहूम से थे |
  • ‘ईसा ने इस गाँव में बहुत से मो’जिज़े किये थे ,जिनमे मुर्दा लड़की को फिर से ज़िन्दा करना भी था |
  • कफ़रनहूम उन तीन शहरों में से एक था जिन पर ‘ईसा ‘ऐलानिया तौर पर मलामत की थी क्यूँकि वहाँ के लोगों ने उसका इनकार किया और उसकी ता’लीमों में यक़ीन नहीं किया था | ‘ईसा ने उन्हें हिदायत दी थी कि ख़ुदा उन्हें उनकी बे यक़ीनी की सज़ा देगा |

(तर्जुमे की सलाह :नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: गलील , गलील की झील )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

](rc://ur-deva/tn/help/luk/04/31)*[लूका 04:31-32

शब्दकोश:

  • Strong's: G2584