ur-deva_tw/bible/names/andrew.md

1.9 KiB

अन्द्रियास

सच्चाई:

अन्द्रियास उन बारहों में से एक था जिन्हें ईसा ने अपने क़रीबी शागिर्दों में से चुना था। (आगे चलकर वह रसूल कहलाए)

  • अन्द्रियास का भाई शम'ऊन पतरस था। दोनों ही मछुवारे थे।
  • पतरस और अन्द्रियास गलील के समन्दर में मछलियां पकड़ रहे थे जब तब ईसा ने उन्हें अपने चेले होने के लिए बुला लिया था।
  • ईसा से मुलाक़ात करने से पहले पतरस और अन्द्रियास यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के शागिर्द थे।

(तर्जुमा की सलाह :नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: रसूल, शागिर्द, बारहों)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G406