ur-deva_tw/bible/kt/sonsofgod.md

3.3 KiB

ख़ुदा के बेटे

ता'अर्रुफ़:

“ख़ुदा के बेटे” यह एक 'अलामती जुमला है जिसके कई मुनासिब मतलब हैं।

  • नए 'अहद नामे में, “ख़ुदा के बेटे” या'नी 'ईसा के ईमादार और इसका मतलब हमेशा “ख़ुदा के बेटे” होता है क्यूँकि इसमें औरत और मर्द दोनों हैं।
  • इस लफ़्ज़ का इस्ते'माल ख़ुदा के साथ बाप बेटे के जैसा होता है जिसमें तुम को बेटे होने के सब ज़रूरतें हासिल हैं।
  • पैदाइश 6 में कुछ लोग “खुदा के बेटों” का तर्जुमा फ़रिश्तों से करते हैं जिसका मतलब बदरूह से है। ग़ैरों के ख़्यालों में इसका बयान ताक़त सियासी हुक्मरानों से है या शेत के औलादों से है।
  • नए 'अहद नामे में, “ख़ुदा के बेटे या'नी 'ईसा के ईमानदार और इसका मतलब हमेशा “ख़ुदा के बेटे ” होता है क्यूँकि इसमें मर्द और 'औरत दोनों हैं।
  • इस लफ़्ज़ का इस्ते'माल ख़ुदा के साथ बाप बेटे के जैसा होता है जिसमें तुम को सब ज़रूरतें हासिल हैं।
  • “ख़ुदा के बेटे” एक अलग लफ़्ज़ है: जो 'ईसा के बारे में है जो ख़ुदा का सिर्फ़ एकलौता बेटा है।

तर्जुमा की सलाह:

  • जब “ख़ुदा के बेटे” 'ईसा के ईमानदारों में है तो इसका तर्जुमा “ ख़ुदा की औलाद” हो सकता है।
  • पैदाइश 6:2 मैं “ख़ुदा के बेटे” के चार और तर्जुमे हैं “फ़रिश्ते” या “रूहानी आदमी ” या “अलौकिक प्राणियों” या “बदरूह”।
  • इसके अलावा “बेटे” का लिंक भी देखें।

(यह भी देखें: फ़रिश्ते, बदरूह, बेटे, [ख़ुदा के बेटे, हाकिम, रूह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H430, H1121, G2316, G5043, G5207