ur-deva_tw/bible/kt/manna.md

2.6 KiB

मन्ना

ता’अर्रुफ़:

मन्ना सफ़ेद रंग का एक तरह का अनाज था जिसका इन्तिज़ाम ख़ुदा ने इस्राईलियों के लिए किया था जब वह मिस्र से निकल करके 40 साल जंगल में थे।

  • मन्ना सफ़ेद रंग का रूई जैसा सामान था जो बराबर रोज़ाना सुबह के वक़्त ओस में पाया जाता था। यह खाने में शहद की तरह मीठा होता है,।
  • सबत के बर'अक्स इस्राई ली रोज़ाना मन्ना जमा' करते थे।
  • सबत के एक दिन पहले ख़ुदा के हुक्म के मुताबिक़ इस्राईलियों को दोगुणा मन्ना जमा' करना होता था कि सबत के दिन उन्हें मेहनत न करना पड़े।
  • “मन्ना” लफ़्ज़ का मतलब है, “यह क्या है?”
  • कलाम में मन्ना को “आसमानी रोटी” या “आसमानी अनाज” कहा गया है।

तर्जुमा की सलाह:

  • इसका तर्जुमा इस तरह किया जा सकता है, “ सफ़ेद रूई जैसा सामान” या “आसमानी खाना”।
  • यह भी याद रखें कि इस लफ़्ज़ का तर्जुमा मक़ामी या क़ौमी ज़बान में कैसे किया गया है। (देखें: नए लफ़्ज़ों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: रोटी, रेगिस्तान, अनाज, आसमान, सबत)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H4478, G3131