ur-deva_tw/bible/other/stronghold.md

3.9 KiB

गढ़, गढ़ों, क़िला' क़िले’, क़िलों’, क़िले’

ता'अर्रुफ़:

“गढ़” यह वह जगह है जो दुश्मनों की फ़ौज के हमले में महफ़ूज़ होता है और आसानी से हिफ़ाज़त की जा सकती है। लफ़्ज़ "गढ़वाले" एक शहर या दूसरी जगह का बयान करता है जिसे हमले से महफ़ूज़ बनाया गया है।

  • अक्सर, क़िले’ और क़िले’की महफ़ूज़ दीवारें इन्सान के ज़रिए' बनाई गईं थीं। वह आम तौर से महफ़ूज़ करने के साथ भी हो सकते थे जैसे चट्टानी चट्टान या ऊँचे पहाड़ों ।
  • लोगों ने मोटी दीवारों या दूसरे ढाँचे को ता'मीर कर के बनाए क़िले’- वह क़िले’, जिससे दुश्मन के ज़रिए' से तोड़ना मुश्किल हो गया।
  • “क़िले’” या “मजबूत क़िले’” का तर्जुमा हो सकता है “मज़बूत हिफ़ाज़ती जगह ” या “हिफ़ाज़त के लिए मज़बूत जगह ”।
  • लफ़्ज़ लफ़्ज़ "गढ़वाले शहर" का तर्जुमा " महफ़ूज़ शक्ल से महफ़ूज़ शहर" या "मज़बूत बनाया हुआ शहर" की शक्ल में भी किया जा सकता है।

यह लफ़्ज़ को 'अलामती शक्ल में ख़ुदा के लिए भी काम में लिया गया हैं, ख़ुदा उसमें ईमान करनेवालों के लिए पनाहगाह या क़िला' है। (देखें: मिसाल)

  • लफ़्ज़ "क़िले" के लिए एक और 'अलामती मतलब जिसका मतलब है कि किसी को ग़लत हिफ़ाज़त के लिए भरोसा किया गया, जैसे कि एक झूठे मा'बूद या दूसरी चीज जो कि यहोवा के 'अलावह 'इबादत की गई थी । इसे "झूठे क़िले " की शक्ल में भी तर्जुमा किया जा सकता है।
  • इस लफ़्ज़ को "पनाह" से अलग तरह का तर्जुमा किया जाना चाहिए, जो कि मज़बूत होने की मुक़ाबले से ज़्यादा हिफ़ाज़त पर ज़ोर देती है।

(यह भी देखें:झूठे मा’बूद , बुत , पनाह, यहोवा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H490, H553, H759, H1001, H1002, H1003, H1219, H1225, H2388, H4013, H4026, H4581, H4526, H4679, H4685, H4686, H4692, H4693, H4694, H4869, H5794, H5797, H5800, H6438, H6696, H6877, H7682, G3794, G3925