ur-deva_tw/bible/other/snow.md

3.1 KiB

बर्फ़, बर्फ़ पड़ा, बर्फ़ गिरने के वक़्त

सच्चाई:

"बर्फ़" लफ़्ज़ का मतलब है जमे हुए पानी के सफ़ेद टुकड़े जो कि बादलों से उन जगहों पर गिरता है जहाँ हवा का मिजाज़ ठंडा होता है।

  • इस्राईल के ऊँचे मक़ामों में बर्फ़ गिरता है लेकिन ज़मीन पर ज़्यादा वक़्त नहीं रुकता फ़ौरन पिंघल जाता है। पहाड़ों की चोटी पर बर्फ़ जमता है। कलाम के बयान में हिम की जगह का एक मिसाल लबनान पहाड़ है ।
  • बहुत सफ़ेद रंग का कुछ हिस्सा अक्सर उसके रंग की बराबरी में बर्फ़ के रंग के बराबर में होता है। मिसाल के लिए, मुक़ाश्फा की किताब में 'ईसा के कपड़े और बाल को "बर्फ़ की तरह सफ़ेद" होने की शक्ल में बयान किया गया था।
  • बर्फ़ (बर्फ़) की ख़ूबी और पाकीज़गी भी सफ़ाई की 'अलामत है। मिसाल के तौर पर , हमारे “गुनाह की तरह बर्फ़ के तौर पर ” हो जाएंगे या'नी “ख़ुदा अपने लोगों को गुनाह से मुकम्मल तरीक़े से साफ़ कर देता है।
  • कुछ ज़बानों में बर्फ़ को “जमी हुई बारिश” या “ बर्फ़ के टुकड़े” या “जमे बरफ़ का टुकड़ा” कहा जाता है।
  • “बर्फ़ का पानी” या'नी पिघली हुई बर्फ़ का पानी।

(यह भी देखें: नए जुमलों का तर्जुमा कैसे करें)

(तर्जुमा की सलाह : नामों का तर्जुमा)

(यह भी देखें: लबनान, साफ़)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H7949, H7950, H8517, G5510