ur-deva_tw/bible/other/seal.md

1.9 KiB

मुहर, मुहर, मुहर लगाना, खुली

ता'अर्रुफ़:

मुहर लगाने का मतलब है कि मुहरबन्द चीज़ मुहर तोड़े बिना खोली नहीं जा सकती है।

  • मुहर में हमेशा कोई निशान होता था जिससे ज़ाहिर होता था कि वह किस की है।
  • ख़तों और दीगर दस्तावेज़ों पर मुहर लगाने के लिए मोम को पिघलाकर काम में लिया जाता था। मोम जब ठंडा होकर सख्त हो जाता था तब मुहर को तोड़े बिना ख़त खोला नहीं जा सकता था।
  • ‘ईसा की क़ब्र के सामने रखे पत्थर पर मुहर लगाई गई थी कि कोई उस पत्थर को हटाए नहीं।
  • पौलुस पाक रूह को 'अलामती शक्ल में मुहर कहता है जिससे हमारी नजात तय होती है

(यह भी देखें: पाक रूह, क़ब्र)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2368, H2560, H2856, H2857, H2858, H5640, G2696, G4972, G4973