ur-deva_tw/bible/other/seacow.md

1.9 KiB

समन्दरी गाय

ता'अर्रुफ़:

"समन्दरी गाय और " एक बड़े जानदार है जो समन्दरी घास और समन्दरी मैदान पर हरी घास खाती है।

  • समन्दरी गाय राख के रंग की होती है जिसकी खाल मोटी होती है। वह पानी में पंखों के ज़रिए' तैरती है।
  • कलाम के ज़माने में इस जानदार की खाल ख़ेमे बनाने के काम में आती थी। इन जानवरों की खाल रहने वाले ख़ेमे की छत के लिए काम में ली जाती थी।
  • घास खाने की वजह इसे "समन्दरी गाय" कहा गया है, लेकिन वह हक़ीक़त में गाय नहीं है।
  • "डगोंग" और "समन्दरी गाय " के जैसे जानवर हैं।

(यह भी देखें: नए लफ़्ज़ों का तर्जुमा कैसे करे)

(यह भी देखें: ख़ेमा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

जिस शख्स ने इस किताब को हासिल किया था वह अटूट मुहर को देखेगा और उसे पता चलेगा कि किसी ने भी इसे खोला नहीं था।

शब्दकोश:

  • Strong's: H8476