ur-deva_tw/bible/other/rebel.md

4.7 KiB

बग़ावत , बग़ावत, बग़ावत की, बग़ावत करना, बग़ावत, बाग़ी, बग़ावत

ता’अर्रुफ़:

“बग़ावत” लफ़्ज़ का मतलब है किसी के इख़्तियार के ताबे’ होने से इन्कार करना। “बग़ावत करने वाला” हुक्म नहीं मानता है और बुरा काम करता है। ऐसा इन्सान “बाग़ी” कहलाता है

इन्सान बग़ावत करता है जब वह ऐसा काम करता है जिसके लिए मुलाज़िमों ने मना’ किया है।

  • इन्सान मुलाज़िमों के ज़रिए’ मुक़र्रर काम न करे तो वह बग़ावत करता है।
  • कभी-कभी इन्सान अपने सरकार या शासकों से भी बग़ावत (बग़ावत ) करते हैं।
  • मज़मून पर मुनहस्सिर “बग़ावत करना” का तर्जुमा “हुक्म न मानना” या “बग़ावत करना” भी हो सकता है।
  • “बाग़ी” का तर्जुमा “लगातार फ़रमाबरदार” या “फ़रमाबरदारी से इन्कार” भी किया जा सकता है।
  • “बग़ावत” का मतलब है, “हुक्म मानने से इन्कार” या “नाफ़रमानी” या “क़ानून की मुख़ालिफ़त”
  • “बग़ावत” का हवाला एक संगठित जमा’अत से भी हो सकता है जो क़ानून को तोड़कर रहनुमा और अवाम पर अवामी हमला कर देते हैं। ये लोग दीगर इन्सानों को भी साथ देने के लिए भड़काते हैं।

(यह भी देखें: इख़्तियार, हाकिम)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 14:14 इस्राईलियों के चालीस साल तक जंगल में भटकने के बा’द, वह सभी जो ख़ुदा के ख़िलाफ़ बोलते थे मर गए।
  • 18:07 दस इस्राईली क़बीले रहूबियाम के ख़िलाफ़ बग़ावत की|
  • 18:09 यरुबआम ने ख़ुदा का __बग़ावत __ किया और लोगों को गुनाह में धकेल दिया।
  • 18:13 यहूदाह के बहुत से लोग ख़ुदा के विरुद्ध हो गए और दीगर मा’बूदों की ‘इबादत करने लगे।
  • 20:07 लेकिन कुछ सालों के बा’द, यहूदाह के बादशाह ने बाबुल के ख़िलाफ़ बग़ावत की|
  • 45:03 फिर स्तिफनुस ने कहा, “ऐ ज़िद्दी और ख़ुदा से बग़ावत करने वालों, तुम हमेशा पाक रूह की मुख़ालिफ़त करते हो, जैसा तुम्हारे बुज़ुर्गों ने हमेशा ख़ुदा की मुख़ालिफ़त की और उसके नबियों को मार डाला।

शब्दकोश:

  • Strong's: H4775, H4776, H4777, H4779, H4780, H4784, H4805, H5327, H5627, H5637, H6586, H6588, H7846, G3893, G4955