ur-deva_tw/bible/other/reap.md

2.4 KiB

फ़सल काटना, लवनेवाला, फ़सल काटी, फ़सल काटने वाले, फ़सल काटने वालों, फ़सल की कटाई

ता’अर्रुफ़:

लफ़्ज़ “फ़सल काटना” का मतलब अनाज जैसे फ़सलों की फ़सल काटना। “काटने करने वाला” मतलब फ़सल काटने वाला।

‘आम तौर पर लवने काटने वाले फ़सल को हाथ से काटा करते थे, पौधों को खींच कर या उन्हें तेज काटने वाले औज़ार के साथ काटकर। फ़सल काटना का इस्ते’माल ‘अलामती शक्ल में भी किया गया है जिसका हवाला इन्सानों को ‘ईसा के बारे में ख़ुशख़बरी सुनाकर उन्हें ख़ुदा के ख़ानदान में लाने से है। इस लफ़्ज़ का इस्ते’माल इन्सानों के ‘आमाल के नतीजे के बारे में भी किया जाता है। जैसे कहा जाता है “इन्सान जो बोता है वही काटता है” (देखें: मिसाल “काटना” और काटने वाले” के तर्जुमा और भी तरीक़े हो सकते हैं, “फ़सल काटना” और “फ़सल काटने वाला” (या इन्सान जो फ़सल काटता है।)

(यह भी देखें: ख़ुशख़बरी,फ़सल)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H4672, H7114, H7938, G270, G2325, G2327