ur-deva_tw/bible/other/prostrate.md

2.7 KiB

सजदा करना, सजदा किया

ता’अर्रुफ़:

“सजदा” का मतलब है मुंह के बल ज़मीन पर सीधा गिरना।

  • किसी को “सजदा करना” या “मुंह के बल ज़मीन पर गिरना” का मतलब है बहुत ज़्यादा झुकना या किसी के सामने झुकना।
  • सजदा करने की यह रुख़ हमेशा अचानक , ता’अज्जुब और डर का रद्दे ‘अम्ल है, किसी क़ुदरती हादसे की वजह इसमें जिसको सजदा किया जा रहा है उसके लिए इज़्ज़त और अदब की ज़ाहिरयत भी है।
  • सजदा करना ख़ुदा की इबादत का तरीक़ा भी थी। आदमी ‘ईसा के मो’जिज़े या उस्ताद की शक्ल में उसकी इज़्ज़त के लिए शुक्रगुज़ारी के साथ ऐसा रद्दे ‘अमल दिखाते थे।
  • मज़मून के मुताबिक़ “सजदा” का तर्जुमा हो सकता है, “ज़मीन पर चेहरा करके झुकना” या “उसके सामने मुंह के बल गिरकर ‘इबादत करना” या “हैरत की वजह से ज़मीन पर मुंह के बल गिरना” या “इबादत करना”।
  • “हम सजदा नहीं करेंगे” इस जुमले का तर्जुमा हो सकता है, “इबादत नहीं करेंगे” या “इबादत में मुंह के बल नहीं गिरेंगे” या “हम इबादत में नहीं झुकेंगे”।
  • “को सजदा करना” का तर्जुमा हो सकता है, “इबादत करना” या “सामने झुकना”

(यह भी देखें: जलाल, झुकना)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5307, H5457, H6440, H6915, H7812