ur-deva_tw/bible/other/pit.md

1.9 KiB

गड्ढा, गड्ढे, फंदों

ता’अर्रुफ़:

गड्ढा ज़मीन में खोदा गया गड्ढा होता है।

  • ज़मीन में गड्ढा खोदने के दो वजह ख़ास थे, जानवरों को फंसाना या पानी निकालना।
  • गड्ढा क़ैदी को रखने का न मुकम्मल जगह भी होता है।
  • कभी-कभी “गड्ढा” लफ़्ज़ क़ब्र या दोज़ख़ के लिए भी काम में लिया गया है। कभी-कभी इसका बयान “गहरे -कुएं ” से भी है।
  • बहुत गहरे गड्ढे को “हौज” भी कहा गया है।
  • “गड्ढा” लफ़्ज़ मिसालों में भी काम आया है जैसे “हलाकत कागढ्ढा ” जिसका मतलब है हलाकत वाले हालात में फंसना या गुनाह के मिटने वाले मशक में पड़ जाना।

(यह भी देखें: गहरा कुआँ, दोज़ख़, क़ैद खाना )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H875, H953, H1356, H1360, H1475, H2352, H4087, H4113, H4379, H6354, H7585, H7745, H7816, H7825, H7845, H7882, G12, G999, G5421