ur-deva_tw/bible/other/palace.md

1.8 KiB

महल, महलों

ता’अर्रुफ़:

“महल” उस इमारत या घर के बारे में बयान करता है जहां एक बादशाह रहता था, और उसका घराना और उसके ख़ादिम के रहने की जगह होता था।

  • सरदार काहिन् भी महल में रहता था जैसा नए ‘अहद नाम में से ज़ेल है।
  • महल सजे हुए होते थे, उनकी नक्काशी और साज-सजावट ख़ूबसूरत होती थी।
  • महल पत्थर या लकड़ी के बने होते थे और उन पर क़ीमती लकड़ी, सोना या हाथी के दांत का काम होता था।
  • महलों में और भी लोग रहते थे और काम करते थे, जो आमतौर पर महलों में कई और ईमारतें तथा मैदान थे।

(यह भी देखें: आँगन, सरदार काहिन, बादशाह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H643, H759, H1001, H1002, H1004, H1055, H1406, H1964, H1965, H2038, H2918, G833, G933, G4232