ur-deva_tw/bible/other/messenger.md

1.9 KiB

क़ासिद, क़ासिदों

सच्चाई:

“क़ासिद” या'नी किसी तक पैग़ाम पहुंचानेवाला।

  • पुराने वक़्त में क़ासिद जंग के 'इलाक़े से शहर में लोगों को ख़बर देने भेजा जाता था कि जंग की ख़बर सुनाए।
  • फ़रिश्ता एक ख़ास क़ासिद होता था जिसे ख़ुदावन्द लोगों को पैग़ाम देने भेजता था। कुछ तर्जुमों में “फ़रिश्ता” का तर्जुमा “क़ासिद” किया गया है।
  • यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला भी एक क़ासिद था जो 'ईसा के पहले आया कि मसीह के आने की ख़बर दे और उसे क़ुबूल करने के लिए लोगों को तैयार करे।
  • रसूल उसके क़ासिद थे कि ख़ुदावन्द की बादशाही की ख़ुश ख़बरी लोगों को सुनाए।

(यह भी देखें: फ़रिश्ता, रसूल, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला))

किताब-ए-मुक़द्दस:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1319, H4397, H4398, H5046, H5894, H6735, H6737, H7323, H7971, G32, G652