ur-deva_tw/bible/other/locust.md

2.4 KiB

टिड्डी, टिड्डियाँ

सच्चाई:

“टिड्डी” एक क़िस्म का उड़नेवाला टिड्डा जैसा बड़ा कीड़ा होता है जो कभी कभी उड़ते है अपनी तरह की और टिड्डियों के साथ एक बहुत ही नुक़सानदायक झुंड बनकर जो सभी फ़सलों खा जाते है।

  • टिड्डियां या ‘आम टिड्डे बड़े और सीधे पर काले लम्बे पैरों वाले कीट होते है। इनके जुड़े हुए पिछले पैरों की वजह से ये बहुत दूर तक कूद सकते हैं।
  • पुराने नियम में टिड्डियों के झुण्ड ‘अलामती तौर से तबाही के निशानी होते थे जो इस्राईल की नाफ़रमानी का मुस्तक़बिल का नतीजा था।
  • ख़ुदा ने मिस्रियों पर जो दस आफ़तें भेजी थी उनमें टिड्डियां भी एक आफ़त थी।
  • नये ‘अहदनामे में युहन्ना का ख़ास खाना जंगल की टिड्डियां था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: क़ैदी, मिस्र, इस्राईल, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), बीमारी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H697, H1357, H1462, H1501, H2284, H3218, H5556, H6767, G200