ur-deva_tw/bible/other/judaism.md

1.7 KiB

यहूदी मज़हब, यहूदियों

ता’अर्रुफ़:

“यहूदी मज़हब” का मतलब है यहूदियों का ,अमली मज़हब इसे “यहूदी मज़हब” भी कहा गया है।

  • पुराने 'अहद नामे में “यहूदी मज़हब” का ज़िक्र है जबकि नये 'अहद नामे में “यहूदी मज़हब” को काम में लिया गया है।
  • यहूदी मज़हब में पुराने 'अहद नामे के क़ानून और इस्राईलियों के 'अमल करने के लिए ख़ुदा के हुक्म थे। उसमें वक़्त के साथ काम में जुड़ने वाली रवाजे और तौर तरीक़े भी थी।
  • यहूदी मज़हब के तर्जुमे में दोनों पुराने और नये 'अहद नामों में भी “यहूदी मज़हब” काम में लिया जा सकता है।
  • “यहूदी मज़हब” का इस्ते'माल सिर्फ़ नये 'अहद नामे में किया जाए क्यूँकि यह लफ़्ज़ इससे पहले नहीं था।

(यह भी देखें: यहूदी, क़ानून )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2454