ur-deva_tw/bible/other/horn.md

2.9 KiB

सींग, सींगों, सींग वाले

सच्चाई:

सींग, बहुत से जानवरों के सिर पर शख़्त नुकीले भाग होते हैं, जैसे मवेशी, भेड़, बकरी, हिरन।

  • भेड़ें(नर भेड़) की सींग से मोशीक़ी का सामान बनाया जाता था, जिसे “नरसिंगा” या “शोफार” कहता है जिसे ख़ास जश्न जैसे कि मज़हबी ‘ईदों पर फूंका जाता था।
  • ख़ुदा ने इस्राईलियों को हुक्म दिया था कि धूप जलाने की और पीतल की क़ुर्बानगाह के चारों कोनों पर सींग जैसी नख्खाशी करें। अगरचे इन नख्खाशी को सींग कहते थे, वे हक़ीक़त में जानवरों के सींग नहीं थे।
  • सींग कभी-कभी पानी या तेल के बर्तन को भी कहा जाता था जिसकी बनावट सींग जैसी होती थी। तेल का ऐसा सींग का इस्ते’माल एक बादशाह के मसह के लिए काम में लिया जाता था, जैसे सैमुएल ने दाऊद के साथ किया|
  • इस लफ़्ज़ का तर्जुमा तुरही लफ़्ज़ के तर्जुमे से एक बिल्कुल अलग लफ़्ज़ के ज़रिए’ किया जाना चाहिए।
  • सींग लफ़्ज़ का ‘अलामती इस्ते’माल ताक़त, क़ुव्वत, इख़्तियार और शान को ज़ाहिर करने के लिए भी काम में लिया गया है।

(यह भी देखें: इख़्तियार, गाय, हिरन, बकरी, क़ुव्वत शाही, भेड़, तुरही)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's:H3104, H7160, H7161, H7162, H7782, G2768