ur-deva_tw/bible/other/gossip.md

1.6 KiB

कानाफूसी, गपशप, कानाफूसी करनेवाला

ता’अर्रुफ़:

“कानाफूसी” किसी के बारे में या ज़ाती मु'आमिलात में या बेकार की बातें करना। अक्सर बात क्या है वह सच बात नहीं कही गई है ।

  • कलाम में किसी के बारे में बेकार की बातें करना ग़लत है। बकबक करना और बुराई करना ऐसी बेकार बातों की मिसाल है।
  • जिसके बारे में बेकार की बातें की जा रहीं हैं , उसको नुक़सान करती हैं, क्यूँकि ऐसा करने से लोगों के साथ उसके रिश्तों पर ग़लत असर पड़ता है।

(यह भी देखें: झूठा इल्ज़ाम लगाना)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5372, G2636, G5397