ur-deva_tw/bible/other/firstfruit.md

3.0 KiB

पहली फसल

ता’अर्रुफ़ :

“पहली फसल ” या’नी मौसम के फल और सब्जियों की पहली फसल का एक हिस्सा |

  • इस्राईली ख़ुदा के लिए ये पहले फल क़ुर्बानी के लिए लाते थे।
  • किताब-ए-मुक़द्दस में इस जुमले का इस्ते’माल ‘अलामती शक्ल में भी किया जाता है, पहलौठा बेटा ख़ानदान का पहला फल है। क्योंकि वह ख़ानदान में पैदा होने वाला पहला बेटा है, वह ख़ानदान का नाम और ‘इज़्ज़त देने वाला है।
  • ‘ईसा मुर्दों में से जी उठा इसलिए वह ‘ईसा के सब ईमानदारों में पहला फल है क्योंकि वह भी एक दिन मुर्दों में से जी उठेंगे।
  • ‘ईसा के ईमानदारों को भी मख्लूक़ का “पहला फल ” कहा गया है, ‘ईसा ने जिनकी नजात की और अपने लोग होने के लिए बुलाया है उनके ख़ास ख़ुश क़िसमत और ‘उहदे को ज़ाहिर करता है।

तर्जुमा की सलाह:

  • इस जुमले का लफ़्ज़ी इस्ते’माल का तर्जुमा “पहला हिस्सा (फसल का)” या "फसल का पहला हिस्सा" किया जा सकता है।
  • अगर मुम्किन हो तो, अलग-अलग हवालों में अलग-अलग मतलबों की इजाज़त देने के लिए, ‘अलामती इस्ते’मालों का लफ़्ज़ी तर्जुमा किया जाना चाहिए। यह लफ़्ज़ी मतलब और लफ़्ज़ी इस्ते’मालों के बीच के ता’ल्लुक़ को भी दिखाएगा।

(यह भी देखें: पहलौठा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में :

शब्दकोश:

  • Strong's: H1061, H6529, H7225, G536