ur-deva_tw/bible/other/festival.md

2.3 KiB

‘ईद, ‘ईदों

ता’अर्रुफ़:

‘आम मतलब में, ‘ईद ख़ुशी मनाने के लिए क़ौम के लोगों के ज़रिए’ ‘ईद मनाना होता है।

  • पुराने ‘अहदनामे में लफ़्ज़ “‘ईद“ का लफ़्ज़ी मतलब है “मुक़र्रर वक़्त ”

  • इस्राईल की ‘ईद ख़ुदावन्द की तरफ़ मुक़र्रर वक़्त और मौसम थे जिसकी ‘इता’अत का हुक्म ख़ुदावन्द ने उन्हें दिया था।

  • कुछ अंग्रेजी तर्जुमों में "‘ईद" की जगह में खाना लफ्ज़ का इस्ते’माल किया गया है क्योंकि ‘ईदों में वसी’ खाने का इन्तिज़ाम किया जाता था।

  • इस्राईल की कई ख़ास ‘ईदें थीं जिन्हें वह हर साल मनाया करते थे:

  • फ़सह

  • खुली रोटी की ‘ईद

  • पहली फसल

  • हफ़्ते का त्योहार (पिन्तेकुस्त)

  • तुरहियों की ‘ईद

  • अदायगी का दिन

  • झोपड़ियों की ‘ईद

  • इन ‘ईदों का मक़सद था ख़ुदावन्द को शुक्र करना और मो’जिज़े की बातें याद दिलाना, और बचाव, हिफ़ाज़त और फ़राहम करना है|

(यह भी देखें: ‘ईद )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1974, H2166, H2282, H2287, H6213, H4150, G1456, G1858, G1859