ur-deva_tw/bible/other/drunk.md

1.9 KiB

पिया हुआ, शराबी

सच्चाई:

“नशे में” का मतलब बहुत ज़्यादा मयनोशी से मदहोश होना|

  • “शराबी” इन्सान अक्सर मयनोशी करता है। ऐसे इन्सान को मयख़्वार भी कह सकते हैं।
  • किताब-ए-मुक़द्दस में ईमानदारों से कहा गया है कि मय से मतवाले होने की बजाय पाक रूह के ताबे’ हो जाएं।
  • किताब-ए-मुक़द्दस की ता’लीम के मुताबिक़ मतवालापन बे’अक़्ल है और इन्सान को गुनाहों में गिराता है।

“मतवालापन” का तर्जुमें के तरीक़े हो सकते हैं, “मतवाले” या “नशे में चूर” या “बहुत ज़्यादा मय नोशी” या “शराब से भरा हुआ ”।

(यह भी देखें: मय)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5433, H5435, H7301, H7302, H7910, H7937, H7941, H7943, H8354, H8358, G3178, G3182, G3183, G3184, G3630, G3632