ur-deva_tw/bible/other/doorpost.md

1.8 KiB

चौखट

ता’रीफ़:

“चौखट” दरवाज़े के ऊपर का सीधा खड़ा भाग है, जो दरवाज़े को मज़बूती देता है।

  • इससे पहले जब ख़ुदा इस्राईलियों को मिस्र से निकालने वाला था तब उसने उन्हें हिदायत दी कि वे एक मेम्‍ने को ज़बह करके उसका ख़ून चौखट पर लगाएं।
  • पुराने ‘अहदनामे में, एक ग़ुलाम जो अपने मालिक की ख़िदमत करना चाहता था उसकी बाक़ी ज़िन्दगी में उसका कान उसके मालिक के दरवाज़े की चौखट में कील से छेद दिया जाता था|
  • इसका तर्जुमा इस तरह भी किया जा सकता है, “दरवाज़े के दोनों पहलुओं की लकड़ी का खंभा” या “दरवाज़े की लकड़ी की चौखट” या “दरवाज़े के पहलुओं की लकड़ी की शहतीर”।

(यह भी देखें: मिस्र, फ़सह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H352, H4201