ur-deva_tw/bible/other/doctrine.md

1.8 KiB

मसला

ता’अर्रुफ़:

“मसला” का ज़बानी मतलब है ता’लीम देना। यह अमूमन रास्तबाज़ी की ता’लीमों के बारे में है।

  • मसीही ता’लीम के बारे में “मसला” के मज़मून में, बाप, बेटा, और पाक रूह, उसके किरदार की सिफ़तों और सब कामों में शामिल हैं।
  • इसका मतलब यह भी है कि ख़ुदा के ज़रिए’ ईमानदारों को पाक ज़िन्दगी जीने की ता’लीम देना कि ख़ुदा का जलाल हो।
  • लफ़्ज़ " मसला" कभी-कभी झूठी या दुनियावी रास्तबाज़ी की ता’लीमों का ज़िक्र करने के लिए भी इस्ते’माल किया जाता है जो इन्सानों से हैं। मज़मून से इसका मतलब ज़ाहिर होता है।
  • इस लफ़्ज़ का तर्जुमा "ता’लीम" हो सकता है।

(यह भी देखें: ता’लीम देना

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3948, H4148, H8052, G1319, G1322, G2085