ur-deva_tw/bible/other/declare.md

3.2 KiB
Raw Permalink Blame History

ऐलान, ‘ऐलान करता है, ‘ऐलान किया, ‘ऐलान करना, ‘ऐलान, ‘ऐलानात#

ता’अर्रुफ़

लफ़्ज़ “’ऐलान” और “’ऐलान” या’नी ज़ाती या अवामी बयान करने का हवाला देते है ”, ज़्यादातर किसी बात पर ज़ोर देने के लिए।

  • एक “’ऐलान” न सिर्फ़ अहमियत पर ज़ोर देता है, लेकिन यह भी एक बयान करने पर तवज्जोह देता है|
  • मिसाल के पर , पुराने ‘अहनामे में, ख़ुदा की तरफ़ से पैग़ाम से अक्सर पहले, “यहोवा का ‘ऐलान” या “यह वही है जो यहोवा ने ‘ऐलान किया” जुमला आता है। इस जुमले से इस बात पर ज़ोर दिया जाता है कि इस पैग़ाम को पहुंचाने वाला यहोवा ही है। यह हक़ीक़त है कि पैग़ाम यहोवा की तरफ़ से आता है ज़ाहिर है कि यह पैग़ाम कितना ख़ास है।

तर्जुमे की सलाह:

  • मज़मून पर मुन्हस्सिर है, “’ऐलान” को इस तरह भी तर्जुमा किया जा सकता है “’ऐलान” या “अवामी बयान” या “ज़ोर से कहना” “ग़ैर मा’मूली बयान”
  • लफ़्ज़ “’ऐलान” का तर्जुमा इस तरह भी किया जा सकता है, “बयान” या “’ऐलान”
  • जुमला “यह यहोवा का ‘ऐलान है” का तर्जुमा इस तरह भी किया जा सकता है “यह वही है जो यहोवा ने ‘ऐलान किया है” या “यह वही है जो यहोवा कहता है”

(यह भी देखें: बयान

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में

शब्दकोश:

  • Strong's: H262, H559, H560, H816, H874, H952, H1696, H3045, H4853, H5002, H5042, H5046, H5608, H6567, H6575, H7121, H7561, H7878, H8085, G312, G394, G518, G669, G1107, G1213, G1229, G1335, G1344, G1555, G1718, G1732, G1834, G2097, G2511, G2605, G2607, G3140, G3670, G3724, G3822, G3853, G3870, G3955, G5319, G5419