ur-deva_tw/bible/other/clan.md

1.9 KiB

क़बीला, क़बीलों

ता’अर्रुफ़:

“क़बीला” एक ही बुज़ुर्ग की औलादों का बड़ा घराना होता है।

  • पुराने ‘अहद नामे में इस्राईलियों को उनके क़बीले या ख़ानदान के मुताबिक़ गिना जाता था।
  • क़बीला का नाम ज़्यादातर मशहूर वाकिफ़ बुज़ुर्ग के नाम पर होता था।
  • कभी-कभी आदमियों को उसके क़बीले के नाम से भी पुकारा जाता था। इसकी एक मिसाल है मूसा का ससुर यित्रो कभी-कभी रूएल नाम से भी बुलाया जाता है जो उसके क़बीले का नाम था।

क़बीला लफ़्ज़ का तर्जुमा“ख़ानदान” या “बड़े घराने” या “रिश्ते दार” किया जा सकता है।

(यह भी देखें: घराना, यित्रो; \क़बीला](../other/tribe.md))

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1, H441, H1004, H4940