ur-deva_tw/bible/other/assembly.md

3.9 KiB

मजमा’, मजलिसों, इकट्ठा करना, इकट्ठा किया

ता'अर्रुफ़:

“मजमा’” के बारे में लोगों के एक झुण्ड से है जो परेशानी पर मशवरा करने के लिए बुलाया जाता है कि सलाह दें और फ़ैसला लें।

  • मजलिस लोगों का एक ऐसा झुण्ड हो सकता है जो इख्तियार और एक तरह से मक़ामी तौर पर मुक़र्रर किया गया है या वह लोगों का एक झुण्ड हो सकता है जो किसी ख़ास मक़सद या मौक़ा' के लिए फौरी तौर पर जमा' होता है।
  • पुराने 'अहद नामे में एक ख़ास मजलिस होती थी जिसे “मुक़द्दस मजलिस ” कहते थे, वह इस्राईलियों के ज़रिए' यहोवा की 'इबादत के लिए झुण्ड जमा' होता था।
  • कभी-कभी “मजमा'” लफ़्ज़ इस्राईलियों के झुण्ड को भी कहा जाता था।
  • दुश्मन की फ़ौजों के बड़े झुण्ड को भी "मजमा’" कहा गया है। इसका तर्जुमा “फ़ौज ” किया जा सकता है।
  • नये 'अहद नामे में यरूशलीम जैसे ख़ास शहरों में 70 यहूदी रहनुमाओं की मजलिस क़ानूनी तौर पर फ़ैसला लेने और लोगों में लड़ाई झगड़े सुलझाने के लिए बैठक करते थे। इस मजलिस को इज्तेमा' कहते थे।

तर्जुमा की सलाह:

  • जुमले के मुताबिक़ “मजलिस” का तर्जुमा “ख़ास गिरोह” या “महफ़िल” या “मजलिस ” या “फ़ौज” या “बड़ा झुण्ड” भी किया जा सकता है।

जब “मजलिस” लफ़्ज़ का इस्ते'माल 'आम तरीक़े से इस्राईल के लिए काम में लिया जाता है तो इसका तर्जुमा “क़ौम” या “इस्राईली लोग ” किया जा सकता है।

  • “पूरी मजमा'” का तर्जुमा “सब लोग” या “सब इस्राईलियों का पूरी जमा'अत” या “हर एक शख्स” किया जा सकता है। (देखें:

(यह भी देखें: अदालत-ए-'आलिया)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H622, H627, H1413, H1481, H2199, H3259, H4150, H4186, H4744, H5475, H5712, H5789, H6116, H6633, H6908, H6950, H6951, H6952, H7284, G1577, G1997, G3831, G4863, G4864, G4871, G4905