ur-deva_tw/bible/names/zephaniah.md

1.7 KiB

सफ़नियाह

सच्चाई:

सफ़नियाह नबी , खोरस का बेटा , यरूशलीम का रहने वाला था और यहूदा के मुल्क यूसियाह के बादशाहत के ज़माने में उसने नबुव्वत की थी। उसकी ख़िदमत का ज़माना यरमियाह के वक़्त का है।

  • उसने लोगों को बुतों की ‘इबादत के लिए झिड़का था। उनकी नबुव्वतें पुराने ‘अहद नामे में सफ़नियाह की किताब में लिखी गई है।
  • पुराने ‘अहद नामे में सफ़नियाह नाम के कई शख़्स भी हुए हैं जिनमें से ज्यादातर काहिन थे।।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा )

(यह भी देखें: यरमियाह , यूसियाह , काहिन)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6846