ur-deva_tw/bible/names/zadok.md

2.0 KiB

सदोक़

सच्चाई:

सदोक़ दाऊद बादशाह की बादशाहत के वक़्त में इस्राईल का एक खास सरदार काहिन था।

  • जब अबशालोम ने राजा दाऊद के ख़िलाफ़ बग़ावत किया, तब सदोक़ दाऊद की हिमायत करता था और उसने ‘अहद के सन्दूक़ को यरूशलीम से वापस लाने में मदद की।
  • सालों बा’द उसने दाऊद के बेटे सुलैमान को बादशाहत के लिए मसह करने में मदद किया था।
  • सदोक़ नाम के दो आदमियों ने नहमियाह के वक़्त यरूशलीम की शहरपनाह का फिर से ता’मीर करने में मदद की थी।
  • योताम बादशाह के दादा का नाम भी सदोक़ था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: ‘अहद का सन्दूक, दाऊद, योताम, नहमियाह, बादशाहत करना, सुलैमान)

किताब-ए-मुकद्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6659, G4524