ur-deva_tw/bible/names/rachel.md

1.9 KiB

राख़िल

सच्चाई:

राख़िल या’क़ूब की बीवियों में से एक थी। राख़िल और लियाह या’क़ूब के मामा लाबान की बेटियाँ थी।

  • राख़िल यूसुफ़ और बिन्यामीन की माता थी, ये दोनों इस्राईल के दो क़बीले हुए।
  • सालों तक राख़िल को औलाद हासिल नहीं हुई थी। तब ख़ुदा ने उसे क़ाबिल बनाया और उसने यूसुफ़ को जन्म दिया।
  • सालों बा’द जब राख़िल ने बिन्यामीन को पैदा किया तब उसकी मौत हो गई और या’क़ूब ने उसे बैतलहम के पास दफन किया।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: बैतलहम, या’क़ूब, लाबन, लियाह, [यूसुफ़ , इस्राईल के बारह क़बीले)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H7354, G4478