ur-deva_tw/bible/names/marysisterofmartha.md

2.0 KiB

मरियम (मार्था की बहन)

सच्चाई:

मरियम बैत’अनिन्याह की रहने वाली थी जो 'ईसा की शागिर्द थी।

  • मरियम की बहन मार्था और भाई लाज़र भी 'ईसा के मानने वाले थे।
  • 'ईसा ने कहा कि उसकी ता'लीमों को सुनना मरियम को बहुत पसन्द था, बजाए इसके कि मार्था उसके लिए खाने के लिए फ़िक्र करती।
  • मरियम के भाई लाज़र ही को तो 'ईसा ने दोबारा ज़िंदा किया था।
  • कुछ वक़्त के बा'द जब 'ईसा बैत’अनिन्याह में किसी के घर खाना खा रहा था तब उसकी 'इबादत में मरियम ने 'ईसा के पैरों पर बेशक़ीमती 'इत्र डाला था।
  • 'ईसा ने उसकी ता'रीफ़ करते हुए कहा था कि वह उसके दफ़न की तैयारी में थी।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: बैत’अनिन्याह, लोबान, लाज़र, मार्था)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G3137