ur-deva_tw/bible/names/martha.md

1.5 KiB

मार्था

सच्चाई:

मार्था बैत' अनिन्याह की रहने वाली थी जो 'ईसा की मानने वाली थी।

  • मार्था की बहन मरियम और भाई लाज़र भी 'ईमा के मानने वाले थे।
  • एक बार 'ईमा उनके घर गया तब मार्था खाना तैयार करने में मशगूल हो गई लेकिन मरियम 'ईमा के पास बैठकर उसकी ता'लीम सुनने लगी।
  • लाज़र की मौत पर मार्था ने 'ईमा के सामने क़ुबूल किया कि वह ख़ुदा का बेटा है।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: लाज़र, मरियम (मार्था की बहन))

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G3136