ur-deva_tw/bible/names/maker.md

1.9 KiB

बनाने वाला

सच्चाई:

आम तौर से “बनाने वाला” चीज़ों का बनानेवाला या तैयार करने वाला होता है।

  • कलाम में “बनाने वाला” कभी-कभी यहोवा के नाम या तौर पर काम में लिया जाता है क्यूँकि उसने सब कुछ बनाया है।
  • यह लफ़्ज़ हमेशा “उसका” या “मेरा” या “तेरा” लफ़्ज़ों के साथ जुड़ा होता है।

तर्जुमा की सलाह:

  • “बनाने वाला” लफ़्ज़ का तर्जुमा किया जा सकता है, “पैदा करने वाला” या “बनाने वाला ख़ुदा” या “जिसने सब कुछ बनाया”।
  • “उसका बनाने वाला” इसका तर्जुमा हो सकता है, “जिसने उसे बनाया” या “ख़ुदा जिसने उसे बनाया”।
  • “तेरा बनाने वाला” और “मेरा बनाने वाला” इन जुमलों का भी तर्जुमा इसी तरह किया जा सकता है।

(यह भी देखें: नाम कैसे तर्जुमा करें)

(यह भी देखें: बनाना, यहोवा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2796, H3335, H6213, H6466, H6467, G1217