ur-deva_tw/bible/names/kedar.md

2.0 KiB

क़ीदार

सच्चाई:

क़ीदार इश्माईल का दूसरा बेटा था। यह भी एक ख़ास शहर था, जिसे शायद इसी शख़्स के नाम पर रखा गया था|

  • क़ीदार शहर फ़िलिस्तीन की दख्खिनी सरहद के पास अरब के उत्तरी हिस्से में क़ायम था| किताब-ए-मुक़द्दस के ज़माने में, अपनी बड़ाई और शान के लिए जाना जाता था|
  • क़ीदार की नसलों की एक बड़ी जमा’अत तैयार हुई जिसे “क़ीदार” कहा जाता है|
  • जुमले “क़ीदार के अँधेरे तम्बू” का मतलब है काली बकरी के बाल के तम्बू जिसमे क़ीदार के लोग रहते हैं|
  • इन लोगों ने भेड़ बकरियां पालते थे| वे ऊंट को भी सामान लाने ले जाने में इस्ते’माल करते थे।
  • किताब-ए-मुक़द्दस में “क़ीदार की शान” उस शहर और वहां के लोगों के बड़प्पन के बारे में है।

(तर्जुमे की सलाहनामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: अरब, बकरी, इश्माईल, क़ुर्बानी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में

शब्दकोश:

  • Strong's: H6938